ताजा खबरराष्ट्रीय

अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतवंशी पर्यटक बनेंगे गोपी, ब्लू ओरिजिन क्रू में शामिल

नई दिल्ली। पायलट गोपी थोटाकुरा पहले ऐसे भारतवंशी पर्यटक होंगे, जो अंतरिक्ष में सैर करने जाएंगे। वह ब्लू ओरिजिन के एनएस 25 मिशन के छह क्रू सदस्यों में शामिल हैं। इसे लेकर जेफ बेजोस के अंतरिक्ष उद्यम की ओर से तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी ऐसे पायलट हैं, जिन्होंने गाड़ी चलाने से पहले उड़ना सीख लिया। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे गोपी ने बेंगलुरु के निजी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। कमर्शियल पायलट होने के अलावा वह मेडिकल जेट पायलट भी हैं। वह रोमांचक यात्राओं के भी शौकीन हैं। हाल ही में उन्होंने तंजानिया के ज्वालामुखी माउंट किलिमंजारो के शिखर पर चढ़ाई की। ब्लू ओरिजिन ने कहा कि एम्ब्री-रिडल एरोनाटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक गोपी प्रिजर्व लाइफ के सह-संस्थापक भी हैं, जो जॉर्जिया में स्थित एक एकीकृत स्वास्थ्य और व्यावहारिक स्वास्थ्य केंद्र है।

ब्लू ओरिजिन का न्यू शेफर्ड- 25 (एनएस-25) मिशन

ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (एनएस-25) मिशन के लिए विशिष्ट दल के हिस्से के रूप में थोटाकुरा के साथ 5 अन्य लोगों को चुना गया है। इनमें मेसन एंजेल, एक उद्यम पूंजीपति, सिल्वेन चिरोन, एक उद्यमी, केनेथ एलय हेस, एक सॉμटवेयर इंजीनियर और उद्यमी, कैरोल स्कॉलर, एक सेवानिवृत्त सीपीए और एड ड्वाइट, एक अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। बता दें, सबसे पहले 1984 में सोवियत सोयूज टी-11 रॉकेट में स्पेस में जाने वाले राकेश शर्मा पहले भारतीय थे। शर्मा ने सोवियत यूनियन के सैल्युट 7 स्पेस स्टेशन में 7 से ज्यादा दिन बिताए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button