राष्ट्रीय

Valentine’s Day पर ट्रांसजेंडर जोड़े ने रचाई शादी, इस कैटेगरी में रजिस्टर्ड होगी देश की पहली शादी

Valentine’s Day पर दुनियाभर में प्रेमी-प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार जताया, तो वहीं केरल के एक ट्रांसजेंडर कपल मनु कार्तिका और श्यामा एस प्रभा ने शादी के बंधन में बंधकर इस दिन को और भी यादगार बना दिया। सच ही कहा है किसी ने, प्यार अगर सच्चा हो तो वह अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है।

4 साल पहले शुरू हुई थी इनकी कहानी

जानकारी के मुताबिक त्रिशूर का रहने वाला दूल्हा मनु कार्तिक टेक्नो पार्क में एक आईटी फर्म में काम करता है और तिरुवनंतपुरम की मूल निवासी श्यामा प्रभा केरल सामाजिक न्याय विभाग के तहत ट्रांसजेंडर सेल में कार्यरत है। मनु कार्तिका ने बताया कि उन्होंने किश्यामा को 4 साल पहले प्रपोज किया था और 14 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

ट्रांसजेंडर कैटेगरी में पहली रजिस्टर्ड मैरिज

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार के लिए विधेयक 2014 और ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 को लागू किया गया था। एलजीबीटी समुदाय के लिए कानून बनने के बावजूद अभी तक देश में ट्रांसजेंडर कैटेगरी में कोई भी रजिस्टर्ड मैरिज नहीं हुई है। इसलिए इस जोड़े ने अब अपना विवाह ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर्ड कराने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा कि भारत में कोई भी शादी ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर्ड होगी। इससे पहले देश में कई ट्रांसजेंडर लोगों ने शादी की है लेकिन उन्होंने अपने विवाह को पुरुष और महिला कैटेगरी में ही रजिस्टर्ड करवाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button