
इंदौर। काफी समय से देशभर की एयरपोर्ट अथॉरिटी को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। हाल ही में इस प्रकार के धमकी की बाढ़ आ गई है, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट भी शामिल है। ताजा मामले में एयरलाइंस एयरवेज को एक बार फिर से धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें दिल्ली से इंदौर आ रही एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात कही गई।
ये मेल एयरलाइंस के मैनेजमेंट के पास आया था। इंदौर पहुंचने पर फ्लाइट की चेकिंग की गई। वहीं एरोड्रम पुलिस भी जांच में जुट गई है।
फ्लाइट में बम होने की सूचना
डीसीपी विनोद कुमार मीना ने जानकारी दी कि एयरलाइंस एयरवेज को एक मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट में 4 से 5 लोग हैं, जिन्होंने फ्लाइट में बम प्लांट किया है। इस सूचना के बाद एयरलाइंस मैनेजमेंट ने तुरंत इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया।
इधर, सूचना मिलते ही CISF, बीडीडीएस टीम और अन्य जांच दलों ने तत्परता से कार्रवाई की। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारने के बाद फ्लाइट की चेकिंग की गई। जांच के दौरान फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एयरोड्रम थाना पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटनाक्रम सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है और ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें- Shahdol News : पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, तीन की हालत गंभीर, घटना का VIDEO हो रहा वायरल