
एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई। जिससे पैसेंजर ट्रेन के आगे का डिब्बा पटरी से उतर गया और उसमें आग लग गई। हादसा एम्सटर्डम और हेग के बीच एक गांव के पास हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में करीब 50 पैसेंजर सवार थे।



