
भोपाल। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी न्याय यात्रा गुरुवार को राजधानी पहुंची। भोपाल पुलिस ने लालघाटी चौराहे पर बैरिकेडिंग करते हुए उनकी इस यात्रा को रोक दिया। यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे। पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने के बाद धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ भी सड़क पर बैठ गए। इसके बाद कांग्रेसी बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे, जिसमें विधायक मेड़ा का कुर्ता फट गया। वे फटा कुर्ता में ही नारेबाजी कर आगे बढ़े।
बता दें कि 14 दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक पांचीलाल मेड़ा का कुर्ता फटने का मामला काफी गरमाया था।
#भोपाल: लालघाटी चौराहे पर #पुलिस ने रोकी #आदिवासी_न्याय_यात्रा, विधायक #पांचीलाल_मेड़ा, #विक्रांत_भूरिया सहित आदिवासी किसान और नेता बैठे सड़क पर, बडी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद। देखें #वीडियो@PanchilalM @VikrantBhuria @INCMP @Dial100_MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hKi11zSRoc
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 29, 2022
लालघाटी चौराहे पर ही धरने पर बैठें कांग्रेस नेता
बता दें कि विधायक पांचीलाल मेड़ा ने 21 सितंबर को धरमपुरी से पदयात्रा प्रारंभ की थी। धार जिले के कारम बांध के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और आदिवासियों को उचित मुआवजा नहीं देने के विरोध में पदयात्रा करते हुए वह राजधानी पहुंचे हैं। वह यहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में विधायक मेड़ा अपने समर्थकों के साथ लालघाटी चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए।
#भोपाल: #आदिवासी_न्याय_यात्रा को रोके जाने के खिलाफ लालघाटी चौराहे पर #कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक #पांची_लाल_मेढ़ा का कुर्ता फिर फटा।@PanchilalM @INCMP @Dial100_MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yz6Zehbbbs
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 29, 2022
विधायक पांचीलाल मेढ़ा का फिर फटा कुर्ता
विधायक पांचीलाल मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा को पुलिस ने लालघाटी पर रोक दिया। इस दौरान गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे, जिसमें विधायक मेड़ा का कुर्ता फट गया। वे फटा कुर्ता पहने हुए ही नारेबाजी कर आगे बढ़े।
सरकार तानाशाही पर उतर आई : विधायक मेढ़ा
मीडिया से पांचीलाल मेड़ा ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में भी हम इस मुद्दे को उठाने वाले थे, लेकिन सत्तापक्ष ने सदन नहीं चलने दिया। हमारी बात तक नहीं सुनी जा रही है। सरकार तानाशाही पर उतर आई है। जब तक आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं दिया जाता है, तब तक हमारा संघर्ष सदन से सड़क तक यूं ही चलता रहेगा।
न्याय यात्रा में पहुंचे कमलनाथ
आदिवासी न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। लगातार उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। 300 किलोमीटर पदयात्रा करके विधायक भोपाल पहुंचे, लेकिन उन्हें अपनी बात राज्यपाल तक पहुंचाने नहीं दिया जा रहा है।
#भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने लालघाटी चौराहे पर पहुंचकर #कारम_डैम में हुए घोटाले को लेकर #कांग्रेस विधायक #पांचीलाल_मेड़ा के नेतृत्व में निकाली जा रही #आदिवासी_न्याय_यात्रा की अगवानी की।@OfficeOfKNath @PanchilalM #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wE3aATfRFX
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 29, 2022
ये भी पढ़ें: कमलनाथ बोले- मेरा फोकस MP पर… नहीं बनना कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष; PFI पर कार्रवाई को लेकर कही ये बात