अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

लड़की Beautiful, चीन को कर रही Chull… एजेंसी ने छात्रों को किया Alert, बचना नौजवानों… आखिर बला है क्या!

चीन की जासूसी एजेंसी ने हाल ही में छात्रों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इसमें उन्हें विदेशी जासूसों के खतरों को लेकर आगाह किया गया है। एजेंसी ने छात्रों को सुंदर पुरुषों और महिलाओं से सावधान रहने की सलाह दी है, क्योंकि वे छात्रों को अपने झांसे में लेकर जासूसी के उद्देश्यों के लिए हेरफेर कर सकते हैं। यह चेतावनी WeChat पर चीन के सुरक्षा मंत्रालय द्वारा शेयर की गई। इसमें छात्रों से जानकारी निकलवाने के अलग-अलग तरीकों का जिक्र किया गया। जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार विदेशी एजेंसियां चीनी छात्रों को संवेदनशील जानकारी का खुलासा करने के लिए अलग-अलग तरीके से लुभा सकती हैं।

उजागर नहीं किया किसी भी देश का नाम

मंत्रालय ने कहा कि विदेश में बैठे जासूस WeChat का इस्तेमाल कर चीनी नागरिकों को देश के साथ विश्वासघात करने के लिए लुभा रहे हैं। हालांकि, चीन की एजेंसी ने किसी भी देश का नाम नहीं लिया है। उसने बताया कि विदेश की जासूसी एजेंसिया उन छात्रों को लुभाकर जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रही हैं, जिनके पास गोपनीय जानकारियां हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्य सुरक्षा विभागों ने पाया है कि विदेशी जासूसी और खुफिया संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवा छात्रों को निशाना बना, लुभाने और घुसपैठ करने की कोशिश की है।

बेरोजगारी के बीच बढ़ता असंतोष

चीन में हाल ही में बेरोजगारी दर में काफी वृद्धि हुई है, खासकर शहरों में रहने वाले युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 21.3% तक पहुंच गई, जो एक रिकॉर्ड स्तर है। यह बेरोजगारी सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है, क्योंकि पढ़े-लिखे और बेरोजगार युवा समाज में असंतोष और अधिकारों को चुनौती देने का कारण बन सकते हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी जानती है कि इन्हीं अधिकारों को चुनौती देकर वो सत्ता में आई थी। शी जिनपिंग की सरकार युवाओं की बेरोजगारी और असंतोष को लेकर चिंतित है।

ये भी पढ़ें- ‘लाइफ डबल करने का फॉर्मूला’… इस बिजनेसमैन ने नींद को बनाया अपना गुलाम, सिर्फ 30 मिनट सोता है, जानें सुपर एक्टिव रहने का सीक्रेट

संबंधित खबरें...

Back to top button