इंदौरमध्य प्रदेश

MP News : बच्चों से साफ कराया स्कूल का टॉयलेट, अधिकारी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कई बार बच्चे ही साफ-सफाई और दूसरे काम करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं रतलाम के सरकारी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है। इसका VIDEO सामने आने के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। ये मामला रतलाम जनपद के पलसोड़ी गांव के शासकीय स्कूल का है।

5वीं के स्टूडेंट हैं दोनो बच्चे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 2 बच्चे स्कूल का टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं। हाथ में झाड़ू और पानी की बाल्टी भी है। ये वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाया है। इस दौरान वह स्कूल के टीचर से पूछा कि बच्चे बाथरूम साफ कर रहे थे। इस पर टीचर ने साफ इनकार कर दिया। दोनों बच्चे 5वीं के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

वहीं बच्चों का कहना है कि उनसे टॉयलेट की सफाई स्कूल की टीचर करवा रही हैं। बता दें, इस टॉयलेट का यूज टीचर करती हैं।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा का कहना है कि इस मामले में जांच की जाएगी। अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है। बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: क्लास में औंधे मुंह गिरा टीचर… शराब पीकर स्कूल में किया हंगामा, स्कूल छोड़ भागी महिला टीचर और बच्चे; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button