भोपालमध्य प्रदेश

केलों के बंडल में छिपाकर रखे थे 57 लाख का गांजा, भोपाल में तीनों तस्कर पकड़े गए

तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले, आंधप्रदेश से लेकर आते थे गांजा

भोपाल। कोलार पुलिस ने 230 किलो गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गांजा को केलों के बंडल के नीचे भरकर पिकअप वाहन से सप्लाई करने जा रहे थे। गांजे की कीमत करीब 57 लाख रुपए है।

कोलार के टीआई चंद्रकांत पटेल के मुताबिक, तीनों आरोपी आंध्रप्रदेश के राजमंडी इलाके से गांजा लेकर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप वाहन चेक किया उसमें केलों के बंडल के नीचे 46 बंडल गांजे के पैकेट मिले।

चेन लुटेरों को गिरफ्तार करने का श्रेय लेने की होड़, सतना और पन्ना पुलिस के जवान आपस में भिड़े

भोपाल के आसपास बेचते थे गांजा

वाहन को दीपक विश्वकर्मा (24 साल) गांव नौनीखेड़ी, थाना श्यामपुर, जिला सीहोर ड्राइव कर रहा था। इसके अलावा, जीवन सिंह राजपूत (23 साल) कादराबाद थाना श्यामपुर, जिला सीहोर और शुजालपुर निवासी सुनील शर्मा (40) भी अंदर बैठे थे। आरोपियों ने बताया कि गांजे को वे आंध्रप्रदेश से लाते हैं और भोपाल समेत आसपास के जिलों में फुटकर में बेच देते हैं।

सुनील पर ओडिशा में केस

आरोपी सुनील का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उस पर ओडिशा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। पुलिस का कहना है कि ये तस्कर किन-किन लोगों को माल डिलीवरी करने वाले थे, इसकी जानकारी की जा रही है।

शादी के 12 साल बाद 3 बच्चों की मां को व्हाट्सएप पर भेजा ऑडियो मैसेज, कहा -तलाक, तलाक, तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button