इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खरगोन में रामनवमी पर कड़ी सुरक्षा : बख्तरबंद वाहनों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर जवान

8 ड्रोन से हो रही निगरानी, बड़वानी और सेंधवा में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

इंदौर। रामनवमी को लेकर इस बार पुलिस और प्रशासन किसी तरह की चूक नहीं चाहता है। इसके लिए बुधवार को दिन भर अधिकारी मशक्कत करते रहे। इंदौर ग्रामीण जोन के आईजी राकेश गुप्ता खुद बड़वानी के सेंधवा पहुंचे और यहां हिंदू और मुस्लिम समाज के साथ अलग-अलग बैठक की। उन्होंने खरगोन के भी अधिकारियों के साथ बातचीत की। बता दें कि पिछले साल रामनवमी के मौके पर ही खरगोन में दंगे हुए थे। इसे देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

peoplesupdate.com से बात करते हुए आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि रामनवमी को लेकर सभी समाजों के साथ बैठक की है। खरगोन जिला मुख्यालय पर जुलूसों की सुरक्षा को देखते हुए 8 बख्तरबंद वाहन ,4 वज्र वाहन और आरएएफ, एसटीएफ, एसएएफ के जावनों के साथ पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यहां रैपिड एक्शन फोर्स सहित करीब 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। जुलूस मार्ग पर 8 ड्रोन और 222 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाकी जिलों को भी अतिरिक्त बल दिया गया है।

अफसरों के साथ देखा जुलूस मार्ग

आईजी ने निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह, बड़वानी एसपी पुनीत गहलोद और अन्य अधिकारियों के साथ रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग का पैदल भ्रमण भी किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस के मार्ग पर किसी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं हो। जुलूस के स्वागत के लिए सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने करीब 50 स्टॉल लगाए गए हैं। इस दौरान भगवान राम की भव्य झांकी सहित 12 झांकियां, बैंड बाजे, नगाड़ा और भजन मंडली भी मौजूद रहेगी।

रमजान और ईद के लिए भी निर्देश

आईजी ने बताया कि इस बार सभी समाज के साथ अच्छी बातचीत हुई है। उम्मीद है कि त्योहार शांति से मनाया जाएगा। इसके बावजूद हमने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। रामनवमी के अलावा रमजान और ईद को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सेंधवा में बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।

पिछले साल हुआ था उपद्रव

पिछले साल रामनवमी के मौके पर बड़वानी जिले के सेंधवा और खरगोन जिला मुख्यालय पर जुलूस पर पथराव किया गया था। इसके बाद दोनों जिलों में उपद्रव हो गया था। खरगोन में भड़की हिंसा के चलते 24 दिन तक शहर में कर्फ्यू लगाया गया था।

यह भी पढ़ें खरगोन में CM बोले- मप्र की धरती पर दंगा-फसाद और गुंडागर्दी नहीं चलेगी, शिकायतों पर CMO और जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button