इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

ताप्ती नदी में डूबे तीन युवक, एक को बचाया, 2 की तलाश जारी; नवरात्रि पर पाड़ों को नहलाने गए थे तीनों

बुरहानपुर। नवरात्रि के पहले दिन ताप्ती नदी के हतनूर घाट पर पाड़ों को नहलाने पहुंचे 3 युवक पानी में डूब गए। मछुआरों और ग्रामीणों ने किसी तरह से एक युवक को बाहर निकाल लिया, लेकिन दो युवकों का देर शाम तक पता नहीं चल पाया। होमगार्ड के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम नदी में दोनों की तलाश कर रही है। घटना स्थल के आसपास नदी में पत्थर ज्यादा होने से सर्चिंग ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।

 गहरे पानी में जाने से डूबे

शाहपुर थाना पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर सिरसौदा गांव से प्रदीप नाइके (26), अविनाश वानखेड़े(23) और तुषार नायके पाड़े (17) पाड़ों को नहलाने आए थे। पाड़ों को नहलाते हुए वे खुद भी नहाने के लिए नदी के बीच पहुंच गए। गहरे पानी में चले जाने से तीनों युवक डूबने लगे। तीनों को पानी में डूबता देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों व आसपास दुकान लगाने वाले युवक दौड़े। किसी तरह तुषार को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन प्रदीप और अविनाश डूब गए।

नवरात्रि के पहले दिन गांव में पसरा मातम

गांव में नवरात्रि पर्व के चलते पालतू पशुओं को नहलाया जा रहा था। जब युवकों के डूबने की सूचना गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस और गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन डूबने वाले दो युवकों का पता नहीं चला। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

ये भी पढ़ें- मुरैना में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, तीन मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button