ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Exclusive Interview: काजोल की ‘मां’ को लेकर चर्चित डायरेक्टर विशाल फुरिया ने खोले कई राज़

काजोल की पहली हॉरर फिल्म'मां' के डायरेक्टर विशाल फुरिया को अजय देवगन ने ऑफर किया था ये प्रोजेक्ट

अमिताभ बुधौलिया. विशाल फुरिया(Vishal Furia) उन युवा निर्देशकों में गिने जाते हैं, जिन्होंने कम समय में ही ओटीटी और बड़े पर्दे पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। OTT प्लेटफॉर्म पर चर्चित सीरीज क्रिमिनल जस्टिस और वर्ष 2021 में आई हॉरर मूवी छोरी के जरिये अपने टैलेंट का लोहा मनवाने वाले विशाल फुरिया अब ‘मां’ की वजह से मीडिया की सुर्खियां बंटोर रहे हैं। पढ़िए काजोल की पहली हॉरर फिल्म ‘मां’ के डायरेक्टर विशाल फुरिया का Exclusive Interview

काजोल की ‘मां’ को लेकर एक्सपीरियंस

विशाल फुरिया-मेरे एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया रहे। काजोल जी ने फैमिली या रोमांटिक फिल्मों में ही काम किया है। हॉरर फिल्म ‘मां’ उनकी ही स्टोरी है। यह फिल्म अजय देवगन सर ने मुझे ऑफर की थी। चूंकि काजोल जी ने कभी हॉरर फिल्म में काम नहीं किया था और यह फिल्म मुझे डायरेक्ट करनी थी, इसलिए थोड़ा नर्वस था। चूंकि वो इतनी सीनियर एक्ट्रेस हैं, इतना काम किया है, इसलिए उन्हें इस जाॅनर की फिल्म को समझने में एक दिन भी नहीं लगा। बहुत एफर्ट डाले उन्होंने। क्योंकि ये जो जॉनर है, एक्टर से फिजिकली और इमोशनली बहुत मांग करता है। जितना मैं सोच रहा था, काजोल जी ने उससे ज्यादा एफर्ट डालकर बहुत बढ़िया काम किया। मैं कह सकता हूं कि शायद यह फिल्म काजोल की अपने करियर की सबसे बेस्ट फिल्म हो जाए।

इंडिया में हॉरर कहानियों का क्रेज

विशाल फुरिया-इंडिया में हॉरर कहानियां हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। हमारी माइथोलॉजी(पौराणिक कहानियां) में भी बहुत सी हॉरर कहानियां हैं। लेकिन हमारे यहां इस जॉनर को जितना जस्टिस मिलना चाहिए, काम होना चाहिए…उतना होता नहीं हुआ है। यह मेरा पसंदीदा जॉनर है।

तीन दशक के करियर में पहली बार हॉरर मूवी में दिखेंगी काजोल

फिल्म ‘मां’ के जरिये काजोल पहली बार हॉरर मूवी में दिखाई देंगी। काजोल के तीन दशक के फिल्मी करियर में यह पहला मौका है, जब वो किसी सुपरनेचुरल जॉनर में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन एफफिल्म्स यानी ADF के बैनर तले हुआ है। जल्द यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी।

विशाल फुरिया ने OTT प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज हुई फिल्म फॉरेंसिक के निर्देशन के जरिये यह भी साबित किया कि वे क्राइम-हॉरर और थ्रिलर ड्रामा सभी में बेहतर काम कर सकते हैं।

पूरा इंटरव्यू आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं।

यह भी पढ़िए

फिल्म सब्सिडी : मध्य प्रदेश आइए, कुछ बेहतर प्रोजेक्ट बनाइए

अमिताभ बुधौलिया

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव. चार उपन्यास के अलावा एक कविता-ग़ज़ल संग्रह तथा एक व्यंग्य काव्य संग्रह प्रकाशित. फिल्म लेखन, वृत्तचित्र, विज्ञापन और गीत आदि में भी सक्रिय.

संबंधित खबरें...

Back to top button