जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP : बारिश में जानलेवा हुए पानी से भरे गड्ढे, अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन बच्चों की मौत

बैतूल/कटनी। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इसके चलते गड्ढे पानी से भरे हुए हैं, जिसमें बच्चे हादसे का शिकार हो रह हैं। कटनी जिले में बड़वारा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में आज दो बच्चों की गड्ढे में गिरने एवं पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं बैतूल शहर के के विवेकानंद वार्ड में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 8 वर्षीय के बच्चे की मौत हो गई। बालक दोपहर में भोजन अवकाश होने पर दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पानी से भरे गड्‌डे के पास चला गया। यहां पैर फिसलने से वह गड्डे में गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

बैतूल : खेलते-खेलते गड्ढे में डूबा बालक

दरअसल, विवेकानंद वार्ड में ग्रीन सिटी के पास एक बड़ी पानी की खंती है। गुरुवार दोपहर को प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाला सावन पारधे पिता महेंद्र पारधे (8) स्कूल के भोजन की छुट्टी होने पर अन्य बच्चों के साथ खेलते के लिए बाहर चला गया। वह स्कूल के पीछे बने गड्ढे के पास चला गया। जहां खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। बच्चों ने स्कूल और परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद गड्ढे में उतरकर बच्चे की तलाश की गई और उसे पानी से बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कटनी : पानी से भरे गड्ढे में गिरे दो बच्चे

कटनी जिले में बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में गुरुवार को दो बच्चों की गड्ढे में गिरने एवं पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम जमुनिया कला में दो बच्चे अपने खेत में खेल रहे थे, जिसमें उम्र 5 और 7 साल है। माइनिंग टेस्टिंग के लिए पहले में खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें गिरने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: VIDEO : पटवारी भर्ती परीक्षा घिरी विवादों में, प्रदेश भर में प्रदर्शनों की बाढ़, सरकार की सफाई मानने से युवाओं का इंकार, राहुल और प्रियंका के ट्वीट ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button