ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

यह तो यूआईटी के प्लेसमेंट हैं, आपने क्या किया, नैक टीम को जवाब नहीं दे पाया प्लेसमेंट सेल-नैक की 8 सदस्यीय टीम ने देखा प्लेसमेंट सेल, ओल्ड स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स से मिले

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में नैक की 8 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन भी निरीक्षण किया। टीम के सामने प्लेसमेंट सेल ने यूआईटी के प्लेसमेंट की सूची दिखाई। इस पर टीम ने पूछा कि यह तो यूआईटी के प्लेसमेंट हैं, इसे हम कल देख चुके हैं, आपने क्या किया। इसका जवाब सेल के अधिकारी नहीं दे पाए।

सूत्रों के अनुसार, अन्य विभागों का पे्रजेंटेशन तो ठीक रहा, लेकिन प्लेसमेंट सेल ने टीम को पुरानी सूची दिखा दी। दरअसल, टीम ने सोमवार को यूआईटी के प्लेसमेंट सेल का दौरा किया था। वहां जिन प्लेसमेंट की सूची, गूगल फॉर्म, वेबिनार की जानकारी दी गई, वही सूची यहां भी दिखाई गई। टीम ने पूछा कि यह सेल कब से चल रहा है, तो बताया गया कि 2022 से। टीम ने कहा-यह तो यूआईटी की सूची है, आप बताएं कि पिछले एक साल में कितने प्लेसेमेंट, वेबिनार या ओरियंटेशन प्रोग्राम किए हैं और कितने स्टूडेंट्स ने गूगल फॉर्म में आवेदन किए हैं। इस पर इंचार्ज ने उक्त सूची के साथ सिविल जज के सिलेक्शन की सूची दे दी। जबकि यह सिलेक्शन प्लेसमेंट सेल के माध्यम से होता ही नहीं है।

टीम ने यहां किया दौरा

निरीक्षण के को-ऑर्डीनेटर प्रो. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नैक की टीम सबसे पहले बायोसाइंस के चारों विभागों, लाइफ साइंस विभाग और तीनों हॉस्टलों का निरीक्षण किया। टीम ने लाइफ साइंस विभाग में पे्रजेंटेशन में दिखाए गए रिसर्च पेपर और परफार्मेंस देखकर संतुष्टि जाहिर की। टीम को हॉस्टलों की अन्य व्यवस्थाएं तो संतोषजनक मिलीं, लेकिन स्टूडेंट्स ने मेस नहीं होने की समस्या बताई। इस पर टीम ने कहा कि अपनी समस्याओं के लिए खुद लड़ना सीखें।

एलुमिनाई, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों से वन टू वन चर्चा

नैक की टीम ने एलुमिनाई, उनके पैरेंट्स, वर्तमान स्टूडेंट्स और कर्मचारियों से वन टू वन चर्चा की। एलुमिनाई से पिछले वर्षों और अभी की व्यवस्थाओं की तुलनात्मक जानकारी पूछी। वहीं वर्तमान स्टूडेंट्स से सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में पूछा। कर्मचारियों ने भी टीम के सामने संतोष व्यक्त किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button