मध्य प्रदेश

भिंड के मन का बाग गांव में वायुसेना का मिराज 2000 विमान क्रैश, पायलट घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मन का बाग गांव के बीहड़ में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया। विमान खेत में गिरा। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोट आई है। जानकारी के मुताबिक यह नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की सूचना एयर पोर्ट अफसरों को भेजी जा चुकी है।

धू-धूकर जलता विमान का इंजन।

टेक्निकल खराबी आने की वजह से हुआ हादसा

इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट करके बताया कि ट्रेनिंग उड़ान के दौरान विमान में टेक्निकल खराबी आ गई। यह खराबी क्यों आई, इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

खेत में बिखरे हुए विमान के पुर्जे।

जलता हुआ विमान गिरा, फिर हुआ धमाका

ग्रामीणों का कहना है कि विमान जलता हुआ नीचे की ओर आया और खेत में गिरते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ। इससे धमाके के साथ खेत में गड्ढा बन गया। माना जा रहा है कि पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से विमान को खेतों में क्रैश कराया क्योंकि अगर यह विमान किसी रिहाइशी इलाके में गिरता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद घायल पायलेट को सेना के हेलीकॉप्टर से ले जाया गया। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

ग्वालियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button