गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सव्यापार जगत

Twitter Down: एक महीने में दूसरी बार ट्विटर हुआ डाउन, ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे यूजर्स; आ रहा ये मैसेज

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ। गुरुवार सुबह ट्विटर पर यूजर्स को लॉगिन करने पर एरर मैसेज आया। हजारों यूजर्स ने ट्विटर के काम नहीं करने की शिकायत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 11 दिसंबर को भी ट्विटर डाउन हुआ था।

लॉगिन करने पर मिल रहा ये मैसेज

भारत में ट्विटर यूजर्स को वेबसाइट पर लॉगिन करने के समय कुछ इस तरह का मैसेज मिल रहा है। ”कुछ गलत हो गया, लेकिन चिंता न करें – यह आपकी गलती नहीं है। आइए फिर से प्रयास करें रिफ्रेश करने या लॉग आउट करने के विकल्पों के साथ।” ट्विटर का होमपेज यूआरएल https://twitter.com/logout/error पर रीडायरेक्ट हो रहा है।

11 दिसंबर को भी ट्विटर हुआ था डाउन

इससे पहले 11 दिसंबर को ट्विटर डाउन हुआ था। कई यूजर्स ने ट्विटर न चलने की जानकारी दी थी। कई यूजर्स ने दावा किया था कि वे अपनी टाइमलाइन भी रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कुछ के अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई दे रहे थे।

44 अरब डॉलर में किया था ट्विटर का अधिग्रहण

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में हुई डील के बाद ट्विटर का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही सीएफओ और दो अन्य अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया था। ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कंपनी में बड़े बदलाव करने में जुटे हुए हैं।

ट्विटर ब्लू सर्विस हो चुकी है लॉन्च

एलन मस्क ने Twitter Blue सर्विस को भी पेश किया है, जो वेरिफाइड बैज के सब्सक्रिप्शन का प्लान है। इस सर्विस की शुरुआत हाल ही में हुई है। आने वाले समय में ट्विटर में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके बाद यह पुराने वर्जन की तुलना में एकदम नया नजर आएगा।

ये भी पढ़ें- Elon Musk का बड़ा ऐलान: जल्द ही ट्विटर CEO के पद से देंगे इस्तीफा, ट्वीट कर बोले- ‘जैसे ही कोई बेवकूफ…’

संबंधित खबरें...

Back to top button