
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी लंबे समय से इलाके में रहकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। कम कीमतों पर बाइक बेचा करते थे। आरोपी अपनी शादी के लिए रुपए इकट्ठा कर रहे थे। इस कारण से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं पुलिस द्वारा एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
3 लाख की 9 बाइकें जब्त
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि परदेशीपुरा इलाके से लंबे समय से कई गाड़ियां चोरी हो रही थी। पुलिस द्वारा रेकी करने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बबलू पिता रमेश मराठा, आकाश पिता अशोक जाट और राम पिता किशोर चौहान के पास से 9 बाइकें जब्त हुई, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
अपनी शादी धूमधाम से करना चाहते थे सभी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी शादी के लिए रुपए इकट्ठा कर रहे थे और मध्यमवर्गीय परिवार होने के कारण उनके पास कुछ पैसों का बंदोबस्त नहीं था। सभी अपनी शादी को धूमधाम से करना चाहते थे। इस कारण से उन्होंने गाड़ी चोरी करने का रास्ता अपनाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीं आरोपियों से अन्य बाइकों की भी जानकारी पुलिस को मिलने की उम्मीद है।
#इंदौर : आरोपी बाइक चोरी कर अपनी शादी के लिए कर रहे थे रुपए इकट्ठा, शादी से पहले ही #पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, एक की तलाश जारी, 9 बाइक्स जब्त, #परदेशीपुरा_थाना_क्षेत्र का मामला@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9jqIQDdZYe
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2023
(इनपुट-हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए बदमाश, सोने के हार और झूमकी लेकर हुए फरार; CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात