भोपालमध्य प्रदेश

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला बुजुर्ग का पैर, प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा, रेलवे गार्ड की सूझबूझ से बची जान

भोपाल रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी के चक्कम में एक हादसा हो गया। एक वृद्ध यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तभी उसका पैर फिसल गया। यह हादसा गुरुवार-शुक्रवार की रात हुआ। यात्री नारायण पांडे की जान रेलवे के गार्ड राजेश मुरखेरिया की सूझबूझ से बच गई।

ये भी पढ़ें: MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

गार्ड ने प्रेशर खोलकर रोकी ट्रेन

बता दें कि यात्री बोगी पीछे की तरफ थी और झंडी दिखा रहे रेलवे गार्ड राजेश मुरखेरिया की तुरंत नजर पड़ गई। उन्होंने बिना सोचे तुरंत ट्रेन का प्रेशर खोल दिया, जिससे ट्रेन खड़ी हो गई। वृद्ध को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वृद्ध यात्री को हाथ, पैर, सिर में मामूली आईं थी। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। प्राथमिक उपचार कराने के बाद शुक्रवार को उसे छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक : 24 घंटे में 1320 नए केस, इंदौर और भोपाल में बिगड़े हालात

पानी लेने के लिए उतरा था बुजुर्ग

दरअसल, राप्तीसागर एक्सप्रेस (12512) कुचीवेली से गोरखपुर के बीच चलती है। यह ट्रेन गुरुवार-शुक्रवार की रात 1.08 बजे के करीब भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-दो पर आकर ठहरी थी। इसी ट्रेन में नारायण पांडे अपने परिवार के साथ चेन्नई से उत्तरप्रदेश के गोंडा जा रहे थे। वह प्लेटफार्म पर पानी लेने के लिए उतरे थे। तभी ट्रेन चल दी और प्रसिद्ध नारायण ने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी चक्‍कर में उनका पैर फिसला और ट्रैक पर जा गिरे। उस वक्‍त गार्ड डिब्बा में ड्यूटी पर तैनात राजेश मुरखेरिया झंडी दिखा रहे थे। गार्ड ने तुरंत प्रेशर खोलकर ट्रेन रोक ली।

ये भी पढ़ें: National Water Award 2020 : वेस्ट जोन के बेस्ट डिस्ट्रिक्ट में पहले नंबर पर इंदौर

संबंधित खबरें...

Back to top button