इंदौरमध्य प्रदेश

साड़ी के शोरूम में 10 लाख से अधिक की चोरी, वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना इलाके में पिछले दिनों एक साड़ी के शोरूम में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर थाना राजेंद्र नगर में फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की गई। आखिर घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने धर दबोच लिया। पुलिस आरोपियों तक CCTV कैमरे की फुटेज के माध्यम से पहुंची।

क्या है पूरा मामला ?

थाना राजेंद्र नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश से चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना राजेंद्र नगर के उपनिरीक्षक तिलक कारोले के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताएं। साड़ी की दुकान में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपियों से आगामी पूछताछ चोरी के संबंध में शुरू की है।

10 लाख से अधिक की नकदी पर किया था हाथ साफ

पुलिस द्वारा इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि पकड़े गए चोरों से और भी कई चोरियों के खुलासे होंगे। साड़ी शोरूम में लगे सीसीटीवी में भी तीन आरोपी दिखाई दे रहे हैं। वहीं घटना में शामिल दो आरोपी पुलिस के अनुसार अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि चोरों ने 10 लाख से अधिक की नकदी पर हाथ साफ किया था। चोर बैग लेकर फरार हो गए थे। इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर थाने की खुफिया टीम दिन-रात लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Indore News : जहरीली शराब बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 600 लीटर नकली अवैध शराब जब्त

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button