
ग्वालियर। पुलिस थाना जिसे लोग सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं यदि वहीं चोरी हो जाए तो आप क्या कहेंगे! ऐसा ही कुछ हुआ जिले के भितरवार थाने में, जहां बेखौफ शातिर चोर ने दुस्साहसी हरकत करते हुए थाने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर भितरवार थाने से 40 हजार से अधिक कीमत की POS (पॉइंट ऑफ सेल्स) मशीन चोरी कर ले गया।
घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया और जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोर वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। चोर की तलाश में दो टीमों को लगाया। 6 घंटे की मशक्कत के बाद चोर को दबोच लिया। वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में POS मशीन ले जाते दिखा चोर
बता दें कि भितरवार थाना पुलिस चेकिंग के लिए जा रही थी। तभी थाने में रखी एक पीओएस मशीन गायब थी। POS (पॉइंट ऑफ सेल्स) मशीन गायब होने का पता चलते ही पड़ताल की और सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि एक चोर पीओएस मशीन ले जाता दिखाई दिया। फुटेज मिलते ही पुलिस की दो टीमें बनाई और चोर की तलाश शुरू की तो 6 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने संदेही चोर को हिरासत में ले लिया।
#ग्वालियर : #भितरवार_पुलिस_थाने में चोरी, 40 हज़ार से अधिक कीमत की POS (पॉइंट ऑफ सेल्स) मशीन हुई चोरी, #CCTV कैमरे में कैद हुए चोर सोनू सरदार को पुलिस ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा@GwaliorComm @GwaIiorPolice @MPPoliceDeptt #CCTV #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XbTHAWjKXD
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 2, 2023
चोर ने मशीन को तोड़कर फेंका
पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोनू सरदार बताया। मशीन के बारे में पूछा तो वह चोरी से इनकार करने लगा। जब पुलिस ने उसे वारदात को अंजाम देते हुए और मशीन ले जाते हुए फुटेज दिखाए तो उसने बताया कि मशीन को तोड़कर फेंक दिया था। इसका पता चलते ही पुलिस चोर के बताए स्थान पर पहुंची और टूटी हुई मशीन बरामद की। वहीं पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पत्नी से झगड़े की शिकायत लेकर पहुंचा था थाने
जिस चोर ने थाने से पीओएस मशीन को चोरी किया। वह थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था और अपनी पत्नी के बिहार जाने की बात कर रहा था। साथ ही पुलिस से कह रहा था कि उसे बरामद किया जाए। अधिकारियों ने जब मामले को गंभीरता से समझा तो उससे आवेदन देने की बात कही। काफी देर तक थाने में ही रहा, बाद में वह टेबल पर रखी मशीन को पुलिस की नजरों से कब चुरा ले गया, यह किसी को पता नहीं लगा।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
चोर थाने से 40 हजार से अधिक कीमत की POS (पॉइंट ऑफ सेल्स) मशीन चोरी कर ले गया। घटना का पता चलते ही जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोर वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। चोर की तलाश में दो टीमों को लगाया और 6 घंटे की मशक्कत के बाद चोर को दबोच लिया। वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ शुरू कर दी है।
– रमाकांत उपाध्याय, थाना प्रभारी, भितरवार