
आज भले ही भारत में रंगमंच उतना लोकप्रिय ना हो, लेकिन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की थी। बॉलीवुड में ऐसे कई मंजे हुए कलाकार हैं कि जिनकी एक्टिंग रील से रियल लगने लगती है। आज थिएटर डे पर हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने थिएटर के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी बेहतरीन काम किया है।

शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, रोमांस किंग बनने से पहले थिएटर का हिस्सा रह चुके हैं। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, थिएटर के कारण, उन्होंने दृढ़ता और विश्वास जैसे कौशल सीखे और कभी हार न मानने वाला रवैया अपनाया है। उन्होंने ‘बैरी जॉन’ के तहत थिएटर का अध्ययन किया और टीवी शो ‘फौजी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने से पहले एक थिएटर ग्रुप में काम किया है। उनके मुताबिक बैरी जॉन की वजह से ही आज वह इस मुकाम पर हैं।

मनोज बाजपेयी
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सरदार खान के रूप में नजर आने वाला शख्स भी थिएटर का आदमी है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी को कभी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने चार बार रिजेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के बेरीज ड्रामा स्कूल में थिएटर किया और वो आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वो हमेशा कहते हैं कि अभिनय की कला सिखाई जा सकती है, लेकिन इसके लिए सीखने वाले के अंदर जुनून होना चाहिए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’से सुर्खियों में आए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूपी में थिएटर करना शुरू किया। उस दौरान उन्हें लगता था कि वह अभिनय कर सकते हैं, लेकिन अपने रंग-रूप से वो मात खा जाते थे। फिर उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश लिया और वहीं अपनी कला को तराशा। उन्होंने कई नाटकों में काम किया, जो अंततः उन्हें बॉलीवुड तक ले गए। वहां से वे मुंबई चले गए और 12 साल के संघर्ष के बाद, वह हिंदी फिल्मों की दुनिया के शीर्ष अभिनेताओं में से एक बन गए हैं।

शबाना आजमी
पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली शबाना आजमी का नाम भारत के महान अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने ‘सफेद कुंडली’, ‘तुम्हारी अमृता’ और ‘ए डॉल्स हाउस’ जैसे प्रतिष्ठित नाटकों में अभिनय किया है। वो अब तक 5 नेशनल अवार्ड और 5 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें 1988 में उनकी एक्टिंग के लिए पद्म श्री और 2012 में पद्म भूषण अवार्ड मिल चुका है।

अनुपम खेर
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अपना दमदार प्रदर्शन करने वाले एक्टर अनुपम खेर ने भी थिएटर से शुरुआत की है। पांचवीं क्लास में उन्होंने पहली बार ‘पृथ्वीराज चौहान’का रोल किया था। स्कूल डेज में ही उन्होंने ‘अनुपम कला संगम’नामक एक नाट्य ग्रुप की स्थापना की। उसके बाद एनएसडी में दाखिला लिया था।
ये भी पढ़ें- ‘KGF: Chapter 2’ के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च को होस्ट करेंगे करण जौहर, सिनेमाघरों में इस दिन धमाल मचाने आ रही फिल्म