राष्ट्रीय

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के ठिकानों पर CBI की रेड, इन जगहों पर छापेमारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के 7 ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा है। चिदंबरम के दिल्ली मुंबई, चेन्नई और तमिलनाडु के शिवगंगा स्थित परिसरों पर छापामार कार्रवाई चल रही है।

बेटे कार्ति से जुड़ा है मामला

सूत्रों के मुताबिक, पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित विदेशी निवेश को लेकर CBI ने ये कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि CBI ने 2010-2014 के बीच के इस मामले में नया केस दर्ज किया है। इस संबंध में आज कार्रवाई की जा रही है।

छापे के बाद कार्ति का ट्वीट

सीबीआई की रेड के बाद कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, मैं गिनती भूल गया हूं, ये कितनी बार हुआ है ? एक रिकॉर्ड होना चाहिए।

कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कई मामलों में जांच की जा रही है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी से विदेश से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने का मामला भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन को कोर्ट में किया पेश, रिमांड अवधि बढ़ी

संबंधित खबरें...

Back to top button