
देपालपुर/इंदौर। एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार को इंदौर से सटे देपालपुर में भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जिसमें कथा पंडाल का टेंट गिर गया।
कथा पंडाल का टेंट गिरा
बता दें कि इस समय देपालपुर में सीहोर वाले प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा चल रही है। जिसमें लाखों श्रद्धालुगण कथा का रसपान करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान बुधवार को अचानक से आंधी, तूफान और तेज बारिश का असर भी कथा पंडाल पर देखने को मिला। कथा समापन और आरती के बाद तेज हवा-आंधी और बारिश के चलते कथा पंडाल का टेंट गिर गया।

कुछ समय के लिए कथा स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया थ। गनीमत रही कि इसमें किसी भी तरह के जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि, टेंट और एलईडी लाइट को नुकसान पहुंचा है। जमीन पर गिरने से एलईडी लाइट खराब और टूट गई है। जबकि, हवा के कारण टेंट फट गया है।
लाखों की तादाद में पहुंचते हैं भक्त
गौरतलब है कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन जहां कही पर भी होता है। वहां लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। वहीं प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।
#इंदौर : देपालपुर में पंडित #प्रदीप_मिश्रा की कथा के दौरान आंधी-तूफान और तेज #बारिश से गिरा पंडाल। मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO#Rain #PeoplesUpdate #Indore #MPNews #PanditPradeepMishra pic.twitter.com/2QjYtNRKN8
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023