
भुवनेश्वर। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणेश पूजा में शामिल होने के बाद कांग्रेस द्वारा काफी विवादित बयान दिए गए। इस मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। मंगलवार (17 सितंबर) को अपने 74वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित करते समय इसका जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को मेरे गणेश पूजा में जाने से भी दिक्कत है।
सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बांटो और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेजों की नजरों में उस समय भी गणेश उत्सव खटकता था। आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा- आपने देखा होगा कि कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग पिछले कुछ दिनों से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि मैंने गणपति पूजन में हिस्सा लिया था।
कर्नाटक में कांग्रेस ने किया पाप
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में, जहां उनकी सरकार है, इन लोगों ने इससे भी बड़ा अपराध किया है, जो पाप ही है। इन लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति को सलाखों के पीछे डाल दिया। उन तस्वीरों से पूरा देश व्यथित हो गया था। ये घृणित सोच, समाज में जहर घोलने की मानसिकता हमारे देश के लिए खतरनाक है, इसलिए ऐसी घृणित ताकतों को पनपने नहीं देना चाहिए। हमें मिलकर बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल करनी हैं। हमें ओडिशा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
ये भी पढ़ें- CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे PM मोदी, गणपति पूजा में हुए शामिल, संजय राउत बोले- अब हमें न्याय कैसे मिलेगा