जबलपुरमध्य प्रदेश

भोपाल में नाबालिग से गैंगरेप करने वाले तीन रईसजादे पकड़े, तीनों डिंडोरी के रहने वाले और बड़े राजनीतिक चेहरे

एक आरोपी भाजपा नेता, दूसरा जदयू का जिलाध्यक्ष और तीसरा पेट्रोल पंप चलाता है

भोपाल। राजधानी के होटल में 20 दिन पहले नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले 3 आरोपी पकड़े गए हैं। ये डिंडौरी जिले के रहने वाले हैं। इनमें एक भाजपा नेता और दूसरा जदयू। तीसरा आरोपी पेट्रोल पंप संचालक है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस दो महिला समेत तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में कुल 6 आरोपी थे।

अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के अनुसार, पीड़ित 17 साल की लड़की हरियाणा जिले के पलवल की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया था कि 18 अगस्त को वह परिचित सहेली पारूली के अशोका गार्डन स्थित घर आई थी। इसके बाद पारूल अपनी सहेली सीमा और सैफ के साथ उसे एमपी नगर स्थित एक होटल में लेकर गए। यहां उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया था।

तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी पुलिस

वह तीनों आरोपियों के नाम नहीं जानती है। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपी और सीमा, पारूल और सैफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। बाद में सीमा, पारुल और सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर, पुलिस ने होटल से रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि डिंडौरी निवासी मनीष नायक, दिनेश अवधिया, अमित सोनी नाम के व्यक्ति 18 अगस्त की रात ठहरे हुए थे।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने डिंडौरी से पकड़ा

सोमवार को पुलिस डिंडौरी पहुंची, जहां से तीनों आरोपियों को लेकर हिरासत में लेकर भोपाल आई। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मनीष नायक डिंडौरी भाजपा जिला कार्यालय मंत्री है। दिनेश अवधिया जदयू का जिलाध्यक्ष और वकील है। जबकि तीसरा आरोपी अमित सोनी पेट्रोल पंप संचालक है। इन पर नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने का आरोप है।

संबंधित खबरें...

Back to top button