ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सरकार ने कहा था- प्रोजेक्ट लेट तो कंपनी पर रोजाना एक लाख जुर्माना; वसूली की नहीं, दे दिया एक्सटेंशन

कोलार सिक्स लेन डेडलाइन पूरी होने के डेढ़ महीने बाद भी 50 प्रतिशत काम हुआ

भोपाल। 30 अक्टूबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कोलार सिक्स लेन का भूमिपूजन किया था। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि 11 माह में यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी पर रोजाना एक लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई जाएगी। 11 माह की अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो चुकी है। इस दौरान न तो प्रोजेक्ट पूरा हुआ और न ही निर्माण एजेंसी पर एक दिन की पेनाल्टी लगाई गई। इसके विपरीत पीडब्लयूडी ने एजेंसी को 6 माह का एक्सटेंशन दे दिया।

करीब 222 करोड़ रुपए की लागत से सिक्स लेन रोड कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक (15.10 किमी लंबा) बनाया जाना है। रोड 11 माह में तैयार होनी थी। निर्माण एजेंसी ने नवंबर से इसका काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन एक साल बाद भी यह अधूरा है। सूत्र बताते हैं कि इसके पूरा होने में एक साल लगेगा। इधर निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं होने पर पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया था। जवाब में एजेंसी ने कहा- विभाग ने रोड क्लियर करके नहीं दिया, इसलिए काम समय में नहीं हो सका। विभाग ने तर्क से सहमति जताते हुए 6 माह का एक्सटेंशन दे दिया।

प्रोजेक्ट में देरी के कारण : विरोध, राजनीतिक दबाव

सूत्रों के मुताबिक, एग्रीमेंट में यह शर्त है कि कोलार सिक्सलेन में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उसे पीडब्ल्यूडी हटाकर देगा। यानी निर्माण के लिए उसे रोड क्लियर करके देना होगा। इसमें निर्माण कार्य के दायरे में आ रही दुकानें, मकानों को हटाना, अतिक्रमण हटाना, बिजली खंभों की शिफ्टिंग करना जैसे कई काम शामिल थे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में विभाग को पसीना आ गया है। बार-बार विरोध के कारण अतिक्रमण हटाने में उनके सामने बाधाएं आ रही हैं। इसके लिए कई बार उन्हें राजनीतिक दबाव का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद विधानसभा चुनाव आ गए। इसके कारण अतिक्रमण मुहिम रोक दी गई। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण एजेंसी को रोड क्लियर करके नहीं देने के कारण निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं हो सका।

सड़क का हाल : अब तक क्या हुआ और क्या नहीं

  • गोल जोड़ से गेहूं खेड़ा तक कुछ हिस्से में दो लेन बन चुकी है।
  • गेहूं खेड़ा से भोज यूनिवर्सटी तक एक लेन कहीं-कहीं बन रही है ।
  • सर्वधर्म पुल चौड़ीकरण का काम अंतिम चरणों में।
  • चूना भट्टी पर सड़क की एक भी लेन अब तक नहीं बनी है।
  • कोलार रेस्ट हाउस की झुग्गियां हटाए छह माह हो चुके हैं। सिर्फ बाउंड्री बाल बनाई जा रही है।
  • कोलार थाने के पास, भोज यूनिवर्सिटी, चूना भट्टी तिराहे और डेंटल कॉलेज, कजली खेड़ा के आगे पुलिया का निर्माण जारी है।
  • ललिता नगर से सर्वधर्म पुल तक सिक्सलेन के दायरे में आ रहे कच्चे- पक्के मकान और दुकान दो दिन से हटाए जा रहे हैं। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी रहेगी।
  • कई जगहों पर लोग खुद ही अपने- मकान और दुकानें तोड़ने में लगे हैं।

सामान्य से दोगुने मरीज

अस्पताल         आम दिन         इन दिनों
हमीदिया          15 से 20        35 से 40
जेपी                12 से 15        20 से 25
एम्स                15 से 20        30 से 35

सेहत : धूल से सांस, एलर्जी के मरीज बढ़े

सिक्स लेन रोड निर्माण की वजह से उड़ रही धूल लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। यहां हर रोज 2.5 लाख से ज्यादा लोग परेशान हो रहे हैं। धूल से फेफड़ों और सांस की परेशानी, स्किन एलर्जी के मामले भी बढे हैं। इन दिनों धूल से एलर्जी के मामले दो गुने हो गए हैं।

70% केस डस्ट एलर्जी के

क्षेत्र के मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि यहां इन दिनों एलर्जी के कुल मामलों में से 70 फीसदी से ज्यादा डस्ट एलर्जी के कारण हैं। दिवाली के आस-पास यह समस्या बहुत ज्यादा थी। हालांकि, अब सड़क पर पानी के छिड़काव से धूल कम हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि उड़ती धूल व्यक्ति को दमा और सांस संबंधी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में ला सकती है।

कोलार में पिछले एक साल से सड़क बनने के कारण धूल उड़ रही है जिससे आंखों के साथ-साथ फेफड़ों पर भी असर पड़ रहा है। रोजाना सुबह-शाम सड़क पर निकला मुश्किल हो गया है। – पिंकी कुशवाहा, निवासी कोलार

पापा ने ऑफिस जाने के लिए रास्ता ही बदल दिया है, क्योंकि दो बार उनको फेफड़ों में समस्या हो चुकी है। इसका कारण कोलार रोड की धूल है। सावधानी बरतते हुए उन्होंने रास्ता बदला है। – कमलेश कुमार, निवासी कोलार

एक्सटेंशन दिया है

प्रोजेक्ट में देरी होने पर निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी किया गया था। उसने अपने जवाब में कहा कि उसे अतिक्रमण, बिजली खंभे और अन्य तरह की बाधाओं खत्म कर रोड को पूरी तरह खाली नहीं किया गया। इस कारण देरी हुई। विभाग ने एजेंसी को छह माह का एक्सटेंशन दिया है। – अवनींद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, भोपाल

निगरानी रख रहे हैं

कोलार सिक्सलेन के निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए मैं लगातार निरीक्षण और निगरानी कर रहा हूं। इसके लिए अधिकारियों के साथ लगतार बैठकें की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द कोलार सिक्सलेन बनकर तैयार हो ताकि कोलारवासियों को अच्छी रोड की सौगात मिल सके। – रामेश्वर शर्मा, स्थानीय विधायक

(इनपुट-संतोष चौधरी)

संबंधित खबरें...

Back to top button