
भोपाल। झीलों की नगरी रविवार को रंगपंचमी के रंग में सराबोर हो गई है। सुबह से ही हुरियारों की टोलियां शहर में रंग खेलने के लिए सड़कों पर आ गई थीं। पुराना शहर, बरखेड़ी और शाहपुरा में बड़े स्तर पर चल समारोह निकाले गए। पानी के टैंकरों से बौछारें की गई।
हिंदू उत्सव समिति के चल समारोह में ऊंट और घोड़े भी हैं। राधा-कृष्ण की झांकियां हैं। राजधानी के एक दर्जन इलाकों में भी छोटे-बड़े जुलूस-चल समारोह निकल गए। हुरियारों की टोलियां एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते और नाचते-गाते हुए चले।
विधायक ने मनाई रंगपंचमी
शहर में रंगपंचमी के रंग में हर कोई रंगा हुआ नजर आ रहा है। वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास के सामने रंगपंचमी मनाई। उन्होंने पानी की बौछार में जमकर डांस किया। इतना ही नहीं उन्होंने रंग-गुलाल के साथ कीचढ़ की होली खेली और दूसरों को भी रंगते नजर आए।
ये हैं चल समारोह का मार्ग
चल समारोह का जुलूस पुराने शहर के सराफा चौक से प्रारंभ हुआ। लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा, लखेरापुरा, पीपल चौक, इतवारा, चिंतामन चौराहा, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, शिवाजी चौक इतवारा, जैन मंदिर रोड, मंगलवारा, इतवारा चौराहा, घोड़ा निक्कास चौराहा होते हुए हनुमानगंज पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
#भोपाल: रंगपंचमी की धूम। पुराने भोपाल में निकला #रंगपंचमी का भव्य चल समारोह। जम कर उड़ रहा रंग #गुलाल।#RangPanchami #bhopal #peoplesupdate pic.twitter.com/f3XFt5n1aF
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 12, 2023
इधर, नया भोपाल त्योहार उत्सव समिति का रंगपंचमी चल समारोह शाहपुरा के शैतान सिंह मार्केट से प्रारंभ हुआ। कैंपियन स्कूल, वंदे मातरम, हबीबगंज थाना, रवि शंकर नगर से होते हुए न्यू मार्केट पर पहुंचा। रास्ते में इन पर फूलों की बारिश की गई।
ये हैं चल समारोह में आकर्षण का केंद्र
चल समारोह के जुलूस धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, डीजे, तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन, ढोल पार्टी, होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप, राधा-कृष्ण रथ शामिल है।
#भोपाल : #भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास के सामने #रंगपंचमी मनाई। पानी की बौछार में किया डांस #HoliFestival #RangPanchami #peoplesupdate pic.twitter.com/qieaY7glaa
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 12, 2023