
अंकारा। तुर्किये की राजधानी में अंकारा में देश की प्रमुख एयरोस्पेस सुविधा पर आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) में भी गोलियों की आवाजें सुनी गईं। हमले में 4 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए। हमले में एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरे ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ भी की। हालांकि बाद में वह ढेर हो गया।
बता दें, तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) अन्य परियोजनाओं के अलावा देश का पहला राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN बनाती है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।