
बीड़। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई से बीड आने के दौरान यात्रियों से भरी एक बस सड़क से 150 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। दूसरी घटना बीड़ जिले में ही अहमदनगर रोड पर हुई। धामनगांव गांव से शहर की ओर जा रही एक एम्बुलेंस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। एम्बुलेंस में सवार एक डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
बस में सवार थे 50 यात्री
पहला हादसा सागर ट्रेवल्स नाम की प्राइवेट बस से हुआ, जो मुंबई से बीड़ आ रही थी। यात्रियों से भरी ये बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। यह बस आष्टा फाटा के नजदीक एक खाई में गिर गई। इसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। बस में 50 मुसाफिर थे। हादसे में घायल हुए एक यात्री ने बताया कि रात के अंधेरे में ड्राइवर ने एकाएक बस पर नियंत्रण खो दिया जिससे आष्टा हरिनारायण पर टर्निंग के दौरान बस सीधी खाई में जा गिरी। देखें वीडियो…
https://twitter.com/ANI/status/1717417209654641093
एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत
इस दर्दरनाक हादसे को बीते 6 घंटे भी नहीं हुए थे कि बीड़ जिले में ही एक और हादसे की खबर आ गई। बीड़ के धामनगांव से एक मरीज को अहमदनगर ले जाते समय एक एम्बुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सांगवी पाटन के डॉ. राजेश ज़िन्जुर्के (उम्र 38 वर्ष) और धामनगांव के एम्बुलेंस चालक भरत लोखंडे और 2 अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक घायल का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस में कुल पांच लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें- कोलकाता में पं. बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर पर ED की छापेमारी, जानें किस मामले में घिरे वन मंत्री