ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal के इवेंट में मंत्री Malla Reddy के बिगड़े बोल, बोले- बॉलीवुड पर राज करेगा तेलुगु; ट्रोलर्स ने दिया स्टैंड-अप कॉमेडियन का टैग

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होनो में अब केवल 2 ही दिन बाकी हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हाल ही में हैदराबाद में इसका प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जिसमें फिल्म की टीम के साथ मंत्री मल्ला रेड्डी भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने तो उन्हें स्टैंड अप कॉमेडियन का टैग तक दे दिया है।

मंत्री जी के बिगड़े बोल

मजाक-मजाक में तेलंगाना के श्रम और रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी (Malla Reddy) एनिमल फिल्म के इवेंट में ऐसी बात कह दी की सब दंग रह जाते हैं।

मंत्री जी बोलो- “रणबीर जी, आपको एक बात बोलना चाहता हूं। अगले पांच साल में तेलुगु लोग पूरे हिंदुस्तान, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर शासन करेंगे। आपको भी एक साल बाद हैदराबाद में शिफ्ट होना पड़ेगा, क्योंकि बॉम्बे पुराना हो गया है। बैंगलोर में ट्रैफिक जाम है। हिंदुस्तान में एक ही सिटी है, वो है हैदराबाद।” देखें वीडियो…

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मल्ला रेड्डी

मल्ला रेड्डी का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है और सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- स्टैंड अप कॉमेडियन मल्ला रेड्डी, साथ में हसने वाले इमोजी भी लगाई है।

दूसरे ने लिखा- मल्ला रेड्डी कॉमेडी पॉलिटिशियन हैं। उनके शब्दों को सीरियसली न लें, उन्हें सिनेमा के बारे में कुछ नहीं पता।

तीसरे ने लिखा- गाइस रिलैक्स, वो केवल एक फेमस तेलुगु स्टेट के मीम मटेरियल हैं। तो किसी ने उन्हें कॉमेडी पीस बोलते हुए कमेंट किया कि ये एक कॉमेडी पीस हैं, उन्हें सीरियस लेने की जरुरत नहीं है।

एक यूजर ने उन्हें एनिमल का टैग देते हुए लिखा- एनिमल स्पोकन इन एनिमल मूवी प्रमोशन।

फिल्म की एडवांस बुकिंग

एनिमल मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी टिकट की कीमत 220 रुपए से लेकर 2200 रुपए तक है। एडवांस बुकिंग से ‘एनिमल’ 10 करोड़ कमाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म में हिंदी वर्जन में 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं तेलुगू में 91 लाख, तमिल में 70 हजार और कन्नड़ में 1 लाख रुपए के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपए हो गया है। एनिमल फिल्म, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ को चेज कर रही है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 5 भाषाओं में आएगी- हिन्दी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। संदीप रेड्डी वंगा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म को 8 म्यूजिकल गानों से सजाया गया है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह बढ़ाएंगे भारत का मान : रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा सम्मानित, जानें कब शुरू होगा महोत्सव

संबंधित खबरें...

Back to top button