
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की जीवाजी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बवाल हो गया। कुलपति द्वारा ABVP के पोस्टर विमोचन का विवाद बढ़ गया है। आज NSUI और ABVP छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों संगठनों में झड़प हुई और जमकर लात-घूस भी चले। प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन के नेताओं में जमकर मारपीट भी हुई।
जीवाजी यूनिवर्सिटी में पुलिस छावनी में तब्दील
NSUI और ABVP छात्र संगठन के हंगामे के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी में काम ठप हो गया। विवाद के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
विवाद क्या था ?
दरअसल, चार दिन पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी ने ABVP के किसी पोस्टर का अनावरण कर दिया था। NSUI का आरोप है कि कुलपति ABVP के कार्यकर्ता हैं। जिसके बाद आज दोपहर NSUI कार्यकर्ता सूचना देकर जीवाजी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। मामला ABVP से जुड़ा था इसलिए उसके कार्यकर्ता वहां पहले से एकत्रित हो गए।
#ग्वालियर : कुलपति द्वारा #ABVP के पोस्टर विमोचन का विवाद बढ़ा। #जीवाजी_यूनिवर्सिटी में #NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा। प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं में मारपीट भी हुई। जेयू में काम ठप।@NSUIMP #Jiwaji_University @ABVPVoice @Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/gmpEb6R2EU
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 13, 2023
ये भी पढ़ें- Gwalior News : संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, मुंह पर टेप और पैर रस्सी से बंधे मिले