इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में प्रेस कॉम्प्लेक्स के गार्डन में बने फाउंटेन के गड्डे में गिरने से किशोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। शहर के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित गार्डन में वॉटर रिचार्जिंग के लिए मौजूद खोदे गए गड्ढे में गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानें पूरा मामला

दरअसल, मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स का है। यहां गार्डन में वॉटर रिचार्जिंग के लिए खोदे गए 8 फीट गहरे पानी में नहाने गए 14 वर्षीय रेहान पिता मुराद खान की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चा नहाने गया हुआ था, इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद  ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : साउथ तोड़ा इलाके में मकान जमींदोज करने पहुंची पोकलेन मशीन के ऊपर गिर गया मलबा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button