जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

CBI ने देश भर में 12 शहरों में मारे छापे, MP के जबलपुर में अफसरों और 9 ठेकेदारों के यहां रेड, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में बगैर काम कराए करोड़ों के भुगतान का मामला

नई दिल्ली/जबलपुर। देश भर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना इंजीनियरिंग विभाग के 8 अधिकारी और 9 ठेकेदारों के यहां सीबीआई ने छापे मारे हैं। सेना की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के निर्माण कार्यों में 16.24 करोड़ रुपए की गडबड़ी का मामले सामने आया है। पूर्व और वर्तमान जीई सहित 17 लोगों के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज किया है।

इन के यहां हुई छापामारी

  • बीएम वर्मा, तत्कालीन जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय (निवासी-क्वार्टर नंबर पी-10, नवदीप एन्क्लेव, सीओडी रांझी, जबलपुर)
  • धीरज कुमार, वर्तमान जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय (निवासी-क्वार्टर नंबर पी-10, नवदीप एन्क्लेव, सीओडी रांझी, जबलपुर)
  • राजीव भारती, तत्कालीन एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय (निवासी-क्वार्टर नंबर 98/01, एसई फॉल्स (सेना), मुख्यालय सीई, शिलांग जोन पूर्वी खासी हिल्स, मेघालय)
  • केएन विश्वकर्मा वर्तमान एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय (निवासी-मकान नंबर 286, छोटी ओमती जबलपुर)
  • रत्नेश कुमार त्रिपाठी जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय (निवासी-क्वार्टर नंबर पी-9/2, एएसडी कालोनी सीओडी, जबलपुर)
  • मुकेश तिवारी, जेई सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय (निवासी-क्वार्टर नं. 39/01, मंदिर कालोनी, सीओडी, एमईएस कालोनी, जबलपुर)

ये भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस : राहुल गांधी को राहत नहीं! याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार और याचिकाकर्ता को नोटिस, 4 अगस्त को अगली सुनवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button