क्रिकेटखेलताजा खबर

सैंटनर के 7 विकेट से टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर सिमटी, कीवी को 301 रन की बढ़त

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला, न्यूजीलैंड ने 1-0 से बना रखी है बढ़त

पुणे। मिचेल सैंटनर (7 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान टॉम लेथम (86) रनों की जूझारू पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को पहली पारी में 156 के स्कोर पर समेट कर दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रनों के साथ 301 की बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान टॉम लेथम और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। 10वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने डेवन कॉन्वे (17) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद आर अश्विन ने विल यंग (23) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। रचिन रविंद्र (नौ), डैरिल मिचेल (18) तथा टॉम लेथम (86) को वॉशिंगटन ने अपना शिकार बनाया। दिन का खेल समाप्त होने के साथ न्यूजीलैंड ने 53 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त 301 रन हो गई है।

वाशिंगटन ने अब तक 11 विकेट लिए

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे टेस्ट मैच में अब तक कुल 11 विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में उन्होंने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए थे। तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 19 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। कल (शनिवार) को मैच का तीसरा दिन रहेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button