राष्ट्रीय

Tajinder Bagga Case: तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई टली, अब मंगलवार को होगी बहस

दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब लाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टाल दी गई है। कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा। दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने बताया कि यह एक अलग बेंच का मामला था इसलिए मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी।

पंजाब सरकार ने दो और याचिकाएं लगाईं

वहीं, इस मामले में पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज दो याचिकाएं और लगाई हैं। एक में दिल्ली और हरियाणा पुलिस को पार्टी बनाने की बात कही गई है और दूसरी याचिका में हरियाणा में 6 मई को जो भी प्रकरण हुआ, उससे जुड़े CCTV फुटेज सेव करने की बात कही गई है।

बग्गा को दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी मिली

दिल्ली में शुक्रवार आधी रात को 12.35 बजे बग्गा को मजिस्ट्रेट के आगे पेशी के बाद घर भेज दिया गया। बग्गा अब दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी में रहेंगे। बग्गा को चोट की वजह से बयान दर्ज करवाने के लिए सोमवार सुबह तक का वक्त दिया गया है।

ये भी पढ़ें- BJP नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, कपिल मिश्रा बोले- एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?

बग्गा को क्यों किया गया था गिरफ्तार?

बग्गा के खिलाफ अपराधिक मामला आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस बग्गा की तलाश में पहले भी दिल्ली आई थी। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा था। बग्गा ने सीएम केजरीवाल को कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था। इसके बाद बग्गा के खिलाफ पंजाब में FIR दर्ज कर ली गई थी। शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस ने बग्गा को जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button