Google Gemini अब पढ़ सकेगा आपकी WhatsApp चैट! जानिए कैसे रोक सकते हैं इस AI की दखलंदाजी
Google का AI असिस्टेंट Gemini अब पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और इंटीग्रेटेड बनता जा रहा है। हाल ही में Android यूजर्स को एक ईमेल के जरिए जानकारी दी गई कि Google अपने AI Gemini को कुछ खास ऐप्स के साथ गहराई से जोड़ने जा रहा है, जिनमें फोन, मैसेज, व्हाट्सऐप और अन्य यूटिलिटी ऐप्स शामिल हैं। इस अपडेट के बाद यूजर्स की निजी बातचीत, खासकर WhatsApp चैट्स तक भी Gemini की पहुंच हो सकती है। हालांकि, यह सुविधा देने के उद्देश्य से लाई गई है, लेकिन इससे यूजर्स की प्राइवेसी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Wasif Khan
9 Jul 2025

