पानी कहीं नहीं जाएगा… बिलावल की धमकियों पर बोले केंद्रीय मंत्री पाटिल, कहा- गीदड़ धमकियों से नहीं डरता भारत
सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की धमकियों पर भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बिलावल के बयान को खारिज करते हुए साफ कहा कि पानी कहीं नहीं जाएगा और भारत को ऐसी गीदड़ धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भारत जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अटकी तुलबुल परियोजना को फिर से शुरू करने जा रहा है।
Wasif Khan
26 Jun 2025


