जापानी कंपनियों का भारत में 40 बिलियन डॉलर निवेश, पीएम ने कहा- भारत की विकास यात्रा में जापान रहा भरोसेमंद साथी
जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो दोनों देशों के मजबूत आर्थिक संबंधों को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस निवेश को भारत की विकास यात्रा में जापान के भरोसेमंद साथ का प्रमाण बताया, जिससे भविष्य में और अधिक सहयोग की उम्मीद है।
Shivani Gupta
29 Aug 2025


