
नेशनल हेराल्ड केस में केन्द्रीय जांच एजेंसी ED ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नया समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 13-14 जून को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता को दो जून को तलब किया था, लेकिन विदेश में होने के चलते वह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए।
19 मई से देश में नहीं हैं राहुल
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी देश से 19 मई को रवाना हुए थे। वे 20 से 23 मई के बीच लंदन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसके बाद से वे भारत नहीं लौटे हैं। राहुल गांधी के 5 जून तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है।
सोनिया गांधी से भी होगी पूछताछ
National Herald Case में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ होनी है, उनको 8 जून को ईडी ने बुलाया है। हालांकि, कल ही सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, अगर तबतक सोनिया ठीक हो गईं तो वह पूछताछ में जरूर शामिल होंगी। वहीं सोनिया के बाद अब शुक्रवार को प्रियंका गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी सामने आई है।
ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi Corona Positive: कोरोना सक्रंमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बैठक में शामिल कई नेता भी पॉजिटिव
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।
ईडी के नोटिस से नहीं टूटेगा हौसला : कांग्रेस
ईडी के समन पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि, ‘जब कांग्रेस अंग्रेजों व उनके अत्याचार से नहीं डरी तो ईडी के नोटिस कैसे सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी तथा पार्टी का हौसला तोड़ सकते हैं? हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं। हम नहीं डरेंगे।’