भोपालमध्य प्रदेश

दमोह में हादसा : मवेशी से टकराए बाइक सवार… एक की मौत; दूसरा गंभीर रूप से घायल

मप्र में आए दिन सड़क पर घूमते एवं बैठे हुए मवेशियों के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। अधिकांश हादसों में मवेशियों समेत वाहन चालकों की मौत हो रही है। वहीं ताजा मामला दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक से सामने आया है। जहां सद्गुवा छापरी गांव के पास एक मवेशी से बाइक सवार टकरा गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

पथरिया से गांव लौट रहे थे दोनों युवक

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात मारा गांव निवासी राजकुमार पिता बब्बू पटेल (50) एवं भगवानदास पिता बबलू पटेल (35) दोनों बाइक पर सवार होकर पथरिया से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में अचानक सामने मवेशी आ गए। बाइक सवार के कुछ समझने से पहले ही मवेशियों से जा भिड़े। मवेशी से टकराकर बाइक अनियंत्रित हुई और दोनों जमीन पर जा गिरे।

अस्पताल ले जाते समय एक की मौत

सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने 108 को फोन लगाया तो एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में राजकुमार पटेल ने दम तोड़ दिया। वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टर विशाल शुक्ला वेदांत तिवारी ने दूसरे घायल भगवान दास को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत; सागर से मैहर जा रहा था परिवार

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button