इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत बदमाश ने छात्रों को डंडे से पीटा, परीक्षा देने भोपाल जा रहे छात्र से छीने 10 हजार रुपए; देखें VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रेलवे स्टेशन पर एक नशे में धुत बदमाश ने कुछ छात्रों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही भोपाल परीक्षा देने जा रहे एक छात्र से 10 हजार रुपए भी छीन लिए। जिसके बाद छात्र ट्रेन से भोपाल रवाना हो गया। वहीं उसके अन्य साथियों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी डंडे से छात्रों पर हमला करते हुए नजर आ रहा है।

क्या है पूरा मामला

घटना शनिवार देर रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। जब देपालपुर का रहने वाला रोहित सोलंकी अपने अन्य मित्र आकाश प्रहलाद और अमित सोनी के साथ भोपाल जाने के लिए इंदौर के रेलवे स्टेशन  पहुंचा था। रोहित का रविवार को भोपाल में कॉम्पिटिटिव एग्जाम था। इसलिए रात हो जाने के कारण उसके दोस्त उसे छोड़ने के लिए आए थे। जीआरपी थाने के थोड़ी ही दूर सभी रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी नशे में धुत एक बदमाश आया और कहा कि मेरी फोटो खींच दो। जिसके बाद वो छात्रों से विवाद करने लगा, बदमाश इतने अधिक नशे में था कि उसने हाथों में डंडा लिया और रोहित को मारना शुरू कर दिया। इसके साथ ही रोहित की जेब में रखे 10 हजार रुपए भी उसने छीन लिए। रोहित की ट्रेन कुछ ही देर में आने वाली थी। इसलिए उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बजाय पहले भोपाल जाना उचित समझा। वहीं अन्य छात्र द्वारा थाने पर रविवार दोपहर को शिकायत करने की बात की जा रही है।

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब रेलवे स्टेशन पर बदमाशों और ऑटो चालकों का इस तरह का विवाद देखने में आया हो। इससे पहले भी कई बार यात्रियों के साथ ऑटो चालक और नशे में धुत बदमाश इसी तरह से अभद्रता करते हुए नजर आ चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। शहर में जहां एक ओर नशे के खिलाफ पुलिस चौराहे और सड़कों पर चेकिंग करती नजर आ रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर देर रात इस तरह की घटना सामने आने से कई सवाल खड़े होते हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button