जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : कटनी एसपी सराहनीय पहल, जाम में फंसे श्रद्धालुओं को भोजन और पानी किया वितरित

कटनी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन पर 48 घंटे की रोक और रीवा-प्रयागराज मार्ग पर करीब 10 किलोमीटर से अधिक लंबे जाम के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं। इस बीच कटनी जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सराहनीय पहल करते हुए रात में स्वयं मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान किया।

कटनी-जबलपुर बॉर्डर पर श्रद्धालु फंसे

कटनी-जबलपुर बॉर्डर स्थित स्लीमनाबाद के ग्राम धनगवा में महाकुंभ में जाने और लौटने वाले विभिन्न राज्यों के लगभग 3000 से अधिक श्रद्धालु वाहनों में फंसे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक रंजन ने रात्रि में स्वयं मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कराई। जाम की स्थिति को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

लगातार सहायता की व्यवस्था

जाम में फंसे श्रद्धालुओं को भोजन और पानी उपलब्ध कराने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

महाकुंभ के चलते रीवा में जाम, सीएम का सहयोग का आग्रह

इधर, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के चलते मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले रीवा में जाम में फंसने के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। सीएम ने कल देर रात अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button