मध्य प्रदेश

उज्जैन में कलेक्टर बंगले का घेराव, कोर्ट में चपरासी-ड्राइवर के इंटरव्यू निरस्त होने पर गुस्साए आवेदक

मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कोर्ट ने आगामी आदेश तक प्यून, ड्राइवर, चौकीदार, माली, स्वीपर आदि पदों पर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद गुस्साए आवेदकों ने कलेक्टर के बंगले का घेराव किया।

नाराज आवेदकों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी।

SMS और ईमेल द्वारा दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, इस संबंध में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद आज जिला कोर्ट ने फैसला लिया। बता दें कि 8 से 16 जनवरी के बीच होने वाले साक्षात्कार के लिए भी सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल द्वारा जानकारी दी गई है।

पुलिस के सामने फूटा गुस्सा

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार सुबह भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने आए आवेदकों ने कलेक्टर के बंगले का घेराव किया। दरअसल इंटरव्यू निरस्त होने से आवेदक नाराज हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने आवेदकों का गुस्सा फूटा। इसके बाद पुलिस फोर्स और SDM ने आवेदकों को समझाइश देकर शांत कराया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button