
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑफ स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के लिए चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह टीम इंडिया में मौका मिला है। बता दें कि सुंदर का अब तक प्रदर्शन प्रभावी रहा है। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया।
मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे चाहर
दरअसल, इंदौर में साउथ के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल के बाद दीपक चाहर की पीठ में अकड़न आ गई थी। लखनऊ में हुए पहले वनडे में वो भारतीय प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं थे। दीपक चाहर अब वापस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी।
ये भी पढ़ें- Lionel Messi ने किया संन्यास का ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी वर्ल्ड कप
ये है टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर