
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। जिसकी वजह से घर में सो रहे पिता और उसकी दो बेटियों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां, SDERF टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SDERF ने दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना बहोड़ापुर थाना इलाके के कैलाशनगर की है।

ग्राउंड फ्लोर पर थी ड्राय फ्रूट्स की शॉप
जानकारी के मुताबिक, घटना बहोड़ापुर थाना इलाके के कैलाशनगर में बीती रात करीब दो बजे की है। कैलाशनगर में विजय उर्फ बंटी अग्रवाल की तीन मंजिला इमारत में तीसरे फ्लोर पर परिवार के साथ रहते थे। घर पर विजय, उनकी दो बेटियां अंशिका उर्फ मिनी (15) और यशिका उर्फ यीशू (14) ही थे। विजय की पत्नी राधिका, बेटे अंश के साथ ससुराल मुरैना गई हुई हैं। ग्राउंड फ्लोर पर हरि कृपा नाम से ड्राय फ्रूट्स की शॉप और सेकंड फ्लोर पर गोदाम है।
कैसे लगी आग
बुधवार रात तीनों खाना खाकर सो गए। देर रात मकान में आग लग गई, घर से बाहर निकलने का एक ही रास्ता नीचे से है। जहां आग फैली हुई थी। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राई फ्रूट ज्वलनशील होने के चलते आग बहुत तेजी से फैलती गई। दूसरा रास्ता मकान के पिछले हिस्से से है, लेकिन यहां उन्होंने अलमारी रखी हुई थी। पिता और दोनों बेटियां आग में घिर गए और बाहर नहीं निकल सके। वहीं फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे में आग बुझाई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गैस लीकेज की दुर्गंध भी थी तो हादसा होने का कारण गैस लीक हो सकता है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के एक करोड़ से अधिक घरों को सोलर लाइट से रोशन करने की कवायद, मिलेगी 78 हजार तक सब्सिडी
One Comment