
जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
खेत में छिपा था आरोपी नौकर
DG जेल हेमंत के लोहिया का शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर पर मिला था। उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी। इसके अलावा उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले थे। हत्या के बाद यासिर CCTV में भागता हुआ नजर आया था। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी यासिर जम्मू के काना चक्क में खेत में छिपा था।
अपराध स्थल से काना चक्क की दूरी करीब 12 किलोमीटर है और यह सीमांत क्षेत्र है। ऐसे में हो सकता है कि आरोपी सीमा पार भागने की भी फिराक में हो।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, सोमवार रात को खाना खाने के बाद हेमंत लोहिया ने घरेलू नौकर यासिर को मसाज करने के लिए कहा। दोनों कमरे में चले गए और कुछ देर बाद डीजीपी की चीख सुनकर दोस्त और उसके परिवार वाले नीचे आए। दरवाजा अंदर से बंद था, जब उसे तोड़ा गया तो डीजीपी रक्तरंजित हालत में कमरे में पाए गए। उनके गला रेतने समेत शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे। केचअप की बोतल से उनके गले पर वार किए गए थे। पेट पर भी चोट के निशान मिले।
आग लगाकर शव को जलाने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीपी की गला रेतकर हत्या के बाद तकिये और कपड़े पर केरोसीन से आग लगाकर शव को जलाने की भी कोशिश की गई। वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद नौकर यासिर पीछे के दरवाजे के रास्ते भाग निकला।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: DG जेल की कांच की बोतल से गला रेतकर हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे लोहिया
लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे, जिसके बाद फरवरी 2022 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर जम्मू-कश्मीर लौट आए थे। वे होमगार्ड्स/नागरिक रक्षा/राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल के रूप में तैनात थे। इसी साल अगस्त महीने में उन्हें DG जेल के तौर पर तैनात किया गया था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस… एक की मौत, स्कूली बच्चों समेत 64 घायल
आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। टीआरएफ का पीपुल्स एंटी फासिस्ट फोर्स नया आतंकी संगठन है। टीआरएफ ने बयान जारी कर कहा कि हमारे स्पेशल स्क्वायड ने जम्मू के उदयवाला में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देते हुए डीजी पुलिस जेल एचके लोहिया की हत्या कर दी।
आतंकी संगठन ने कहा कि यह हाई प्रोफाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है। यह हिंदुत्व शासन और उनके सहयोगियों को चेतावनी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं। यह गृह मंत्री को उनके दौरे से पहले छोटा सा गिफ्ट है। हम भविष्य में ऐसे ऑपरेशन्स जारी रखेंगे।