बिग बॉस 15 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस बार का सीजन भी खूब धमाकेदार रहा, कंटेस्टेंट एक दूसरे से जमकर भिड़ते नजर आए और खूब कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। वहीं ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है और टॉप फाइव फाइनलिस्ट चुने जा चुके हैं। शो को आज अपना विजेता भी मिल जाएगा, लेकिन देखना ये होगा कि इन पांच लोगों में से कौन होगा जो दस लाख रुपए लेकर फाइनल में ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी खत्म कर देगा।
कलर्स ने शेयर किया प्रोमो
कलर्स ने बिग बॉस 15 का नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें गौतम गुलाटी, गौहर खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और रुबीना दिलैक एक ब्रीफकेस लेकर बिग बॉस के घर के अंदर जाते हैं। वीडियो में गौतम कहते हैं कि हम लोग आप लोगों के लिए एक खास मकसद लेकर आए हैं और वो मकसद है इस ब्रीफकेस में।
कौन हो जाएगा फाइनल से बाहर
बिग बॉस 15 के फाइनल में निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को टॉप 5 में चुना गया है। बिग बॉस के ये सभी विजेता 10 लाख की प्राइज मनी लेकर आए हैं। फाइनलिस्ट्स के सामने कंडीशन रखी जाएगी कि या तो कोई एक 10 लाख प्राइज मनी लेकर फाइनल से बाहर हो जाए या फिर बिग बॉस की ट्रॉफी का दावेदार बने। अब देखना ये होगा कि आखिर कौन ट्रॉफी के बदले 10 लाख की प्राइज मनी चुनेगा।
आखिरी वक्त पर रश्मि देसाई हो गईं बाहर
बिग बॉस सीजन 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट में से रश्मि देसाई ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि ग्रैंड फिनाले से पहले ही वह बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं। वो बिग बॉस 13 में भी शामिल हुई थी और फाइनल तक पहुंची थी।