
सोल। दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ने से छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग की टीम पिछले दो घंटे से बनियान ट्री होटल के निर्माण स्थल पर लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस ऑपरेशन में 352 फायर फाइटर्स और 127 फायर इंजन तैनात किए गए हैं।
स्विमिंग पूल के पास रखे इंसुलेशन मटेरियल में लगी आग
स्थानीय समयानुसार आज सुबह लगभग 10:50 बजे बुसान शहर में एक निर्माण स्थल पर आग लग गई। जिस निर्माण स्थल पर आग लगी वह बुसान के बरगद ट्री होटल में है। जानकारी के मुताबिक, आग निर्माण स्थल की पहली मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल के पास रखे इंसुलेशन मटेरियल में लगी और कुछ ही देर में फैल गई।
कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 100
इस हादसे के दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 100 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।