
मुंबई के एक रिहायशी इलाके में शनिवार देर रात को आग लगने की खबर सामने आई है। बोरिवली में 16 मंजिला इमारत में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी है। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
14 लोगों को बचाया
जानकारी के मुताबिक, ‘धीरत सवेरा’ नाम की 16 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद दो अपार्टमेंट में फंसे 14 लोगों को बचाया गया है। बता दें कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।


ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग, बड़ा हादसा टला