ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP IAS TRANSFER : प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 10 आईएएस अफसरों के तबादले

भोपाल। प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शुक्रवार की शाम को लिस्ट जारी कर दी गई। प्रदेश में लंबे समय से वरिष्ठ आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। बुधवार को सरकार ने आदेश जारी कर नए सिरे से विभागों में अफसरों की जमावट कर दी।

10 आईएएस अफसरों के तबादले

ट्रांसफर सूची के अनुसार, मोहम्मद सुलेमान को एसीएस हेल्थ से कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर ट्रांसफर किया गया है, जबकि एसएन मिश्रा को गृह विभाग का एसीएस बनाते हुए उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संदीप यादव को अब स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाते हुए उन्हें गैस राहत, प्रवासी भारतीय विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

संदीप यादव को खाद्य सुरक्षा आयुक्त के साथ ही आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को जनसंपर्क विभाग का सचिव नियुक्त करते हुए उन्हें जनसंपर्क आयुक्त एवं प्रबंध संचालक माध्यम का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

क्रमांक नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1. मोहम्मद सुलेमान एसीएस, हेल्थ कृषि उत्पादन आयुक्त
2. एसएन मिश्रा कृषि उत्पादन आयुक्त एसीएस गृह एवं परिवहन विभाग (अति. प्रभार)
3. केसी गुप्ता एसीएस, उच्च शिक्षा एसीएस पीडब्ल्यूडी एवं संसदीय कार्य (अति प्रभार)
4. संजय दुबे पीएस, गृह पीएस, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
5. अनिरुद्ध मुकर्जी पीएस, आयुष ओएसडी, मप्र भवन, दिल्ली
6. दीपाली रस्तोगी पीएस, सहकारिता पीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
7. डीपी आहूजा पीएस, पीडब्ल्यूडी पीएस, मछली पालन, आयुष एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन (अति. प्रभार)
8. विवेक पोरवाल पीएस, हेल्थ पीएस राजस्व, राहत एवं पुनर्वास आयुक्त (अति. प्रभार)
9. संदीप यादव पीएस विमानन पीएस, हेल्थ, गैस राहत एवं प्रवासी भारतीय विभाग, खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं (अति. प्रभार)
10. डॉ. सुदाम खाड़े आयुक्त जनसंपर्क सचिव जनसंपर्क, आयुक्त जनसंपर्क एवं एमडी माध्यम( अति. प्रभार)

देखें LIST…

ये भी पढ़ें- BHOPAL NEWS : दिनदहाड़े 5 लाख 25 हजार की लूट, बाइक से आए, टक्कर मारी, डिग्गी खुलवाई और पैसे ले भागे बदमाश

संबंधित खबरें...

Back to top button