ग्वालियरमध्य प्रदेश

हाई वॉल्टेज ड्रामा : दिल्ली की मॉडल ने बीच सड़क पर सेना की जिप्सी पर मारी लातें, जवान को धक्का दिया, जिप्सी की हेडलाइट फोड़ी

सेना की जिप्सी को रोककर उससे टिक कर रखी हो गई और उसके बाद जब सेना के जवान ने मॉडल को हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो युवती को गुस्सा आ गया और उसने गाड़ी की हेडलाइट तोड़ना शुरू कर दी।

ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दिल्ली की एक मॉडल का हाई वॉल्टेज ड्राम देखने को मिला। यहां नशे में धुत्त मॉडल ने पहले होटल में जमकर शराब पी और उसके बाद सड़क पर आकर हंगामा खड़ा कर दिया। नशे की हालत में युवती बीच सड़क पर आकर खड़ी हो गई और गाड़ियों को रोकने लगी। इस बीच सेना की जिप्सी को रोककर उससे टिक कर रखी हो गई और उसके बाद जब सेना के जवान ने मॉडल को हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो युवती को गुस्सा आ गया और उसने गाड़ी की हेडलाइट तोड़ना शुरू कर दी।

सेना का जवान जब उसे समझाने के लिए गाड़ी से उतरा तो उसके साथ भी बदसलूकी करने लगी। तब सेना का जवान वापस चला गया। इस बीच आने जाने वाले लोगों को मॉडल गाली देती और मारने दौड़ती। वीडियो बना रहे लोगों से खुलेआम गाली बक रही थी। पुलिस ने तत्काल महिला थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया और मामला शांत करवाकर मॉडल युवती को लेकर थाने ले आए।

युवती का मेडिकल कराया गया है, जिसमें वह नशे की हालत में बताई गई। मॉडल की जमानत के लिए उसकी परिचित दो युवतियां भी थाने पहुंची। यह युवती होटल कैसे पहुंची और वास्तविक रूप से कहां कि रहने वाली है, इसकी जानकारी युवती द्वारा नहीं दी गई। हंगामा मचाने वाली लड़की ने शुरू में खुद को दिल्ली की मॉडल बताते हुए अपनी पहचान कोहिमा मेहरा के रूप में दी थी, लेकिन बाद में वह खुद को हरियाणा की बताने लगी। आखिर में थाने आकर राजस्थान का पता भरवाकर चालान करवाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button